Friday, August 30, 2019

ChainSinghji married with Kunwaranisa Rajawat ji from Thikana Muwaliya Jageer a Royal Sonanaveej Jageerdar of Narsinghgarh State

 हमारे पूज्यनीय श्रद्धेय कुंवरसा चैनसिंहजी के विवाह के संबंध मे इतिहासकारों, पूर्व जागीरदारों के वंशजो को छोड़ कर बहुत कम लोगों को ही जानकारी है आज हर कोई इस बारे में जानना चाहता है और पीछले कुछ वर्षो से कुछ भ्रांतिया भी फैलाई जा रही है और गलत तथ्यों के साथ गलत दावे भी लोगो ने किये है जिनकी सत्यता व प्रमाणिकता आज आपके सामने है Read More...  





भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई सन 1857 की क्रांति से 33 वर्ष पूर्व ही नरसिंहगढ़ रियासत के वीरसपूत अमर शहीद कुँवरसाब चैनसिंहजी ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में ही सन 1824 में भारत की स्वाधीनता के लिये शंखनाद करते हुए अंगेजो के खिलाफ युद्ध छेड़ कर कर सिहोर छावनी पर अपने प्राणों की आहुति आहुति दे दी थी आपके साथ आपके ससुरसाब ठाकुर साहब शिवनाथसिंह जी राजावत भी सीहोर युद्ध में शहीद हो गए थे।  


कुंवर साहब चैन सिंह जी के विवाह के सम्बन्ध में  लगातार कुछ भ्रांतियां भी लोग द्वारा फैलाई जा रही है जिनकी सत्यता और प्रमाणिकता निम्नलिखित बिंदुओं से आज स्पष्ट हो जायेगी।


1. सबसे पहला प्रमाण कुंवरानी जी का मंदिर।

कुंवरानीसा राजावतजी ने कुँवर चैनसिंहसिंह जी की याद में परशुराम सागर के पास एक मंदिर बनवाया जिसे हम कुंवरानीजी के मंदिर के नाम से जानते है। कुंवरानीसा का मंदिर नरसिंह द्वार के समीप, थावरिया में परसराम तालाब के किनारे पर बना है। इस मंदिर की खासियत यह है की इन प्रतिमाओ में भगवान  का स्वरुप मुछों में है अर्थात  कुंवरानीजी भगवान की इन मुछों वाली प्रतिमाओ में कुँवर चैनसिंह सिंह जी का प्रतिबिम्ब देखकर उसी रूप में उनकी आराधना करती थी। 
कुँवर चैनसिंह सिंह जी की पत्नी कुवरानीसा राजावत तक जब कुंवारसाब के वीरगति को प्राप्त होने का समाचार पंहुचा तो उन्होंने उसी दिन से अन्न को त्याग दिया एवं उसके बाद से केवल पेड़-पोधो के पत्तो पर फलहार कर जीवन व्यतीत किया।  


2. दूसरा प्रमाण कुंवरानीसा राजावत जी के पिताश्री ठा.सा.शिवनाथ सिंह जी के वंशज ।

 #कुंवरसा_चैनसिंहजी_का_विवाह_कुंवरानीसा  राजावतजी पुत्री ठा.सा.शिवनाथ सिंह जी राजावत झिलाई जयपुर (नरसिंहगढ़स्टेट में मुवालिया जागीर में) से हुआ था जिनके वंशज वर्तमान में नरसिंहगढ़ से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम- पंचायत मुवालिया खेदर में निवास करते है (रियासतकालीन रिकॉर्ड में ठिकाना मुवालिया-जागीर है) यह जागीर कुंवरसाब के विवाह के समय वैवाहिक संबंध में सनद की गई थी। मुवालिया में लगभग २०० वर्ष का मकान आज भी यथावत है। 
उस समय राजा-महाराजो के अधिकतर संबंध ठिकानेदारों व जागिरीदारो में ही होते थे क्योंकि ये अन्य स्टेट के भाई-बंध ही होते थे और राजाओ के अनेक वैवाहिक संबंध होते थे। 
प्रमाण व दस्तावेज :- १. श्री बुधसिंहजीकृत किताब में विवरण। , २.मुवालिया जागीर राजकीय दस्तावेज। , ३. लगभग 200 वर्षो पुराना मुवालिया का मकान व मेहताब बाग वर्तमान कुआ और छारबाग,  ४.झाली बाग दस्तावेज। 



3.  चारण ठा.सा.बुधसिंहजी साहब के द्वारा लिखित बुधसिंहकृत में विवाह का उल्लेख  । 

अमर शहिद कुंवार चैनसिंह जी के विवाह के बारे में सबसे सटीक व सबसे पुराना लेख उस समय के चारण ठा.सा.श्री बुधसिंहजी चारण साहब आपको जोधपुर व नरसिंहगढ़ रियासत से कविराज की पदवी प्राप्त थी आपके द्वारा रचित किताब #बुधसिंहजीकृत महाराजकंवरश्रीचैनसिंहजीरीवार्ता में है जिसमे स्पष्ट लिखा है "कुंवरचैनसिंहजी रा ससुरा शिवनाथसिंह जी झीलाई" आप ठिकाना मुवालिया जागीर के प्रथम जागीरदार थे ठाकुर साहब शिवनाथसिंह जी राजावत को नरसिंहगढ़ रियासत से सन १८१८ में बरोड़ी जागीर प्रदान की गई थी जिसे सन १८२० में बदल कर मुवालिया जागीर व सोनानविस ठिकानेदार की पदवी प्रदान की गई थी। कुंवर सा.चैनसिंहजी के साथ आपके ससुरा साहब भी नरसिंहगढ़स्टेट की ओर से युद्घ करने सीहोर पधारे थे व अंतिम समय तक साथ रहे व उनके साथही वीरगति को प्राप्त हुए एवं इससे पहले होलकर अंग्रेज युद्घ सन १८१८ सीतामऊ में भी साथ पधारे थे व होलकर की रानियों को अग्रेजों से छुड़ा कर लाए थे जबकि होलकर अग्रेजों से पराजित हो चुके थे। इस युद्ध का रिकॉर्ड सीतामऊ,महिदपुर,जावरा एवं मंदसौर के गजेडियर नोटिफिकेशन में दर्ज है। 
एतिहासिक प्रमाणिक पुस्तक  #बुधसिंहकृत की विश्वशनीयता पर शक करना मतलब क्षत्रियों को अपनी अस्मिता पर शक करने के बराबर है क्योंकि श्री बुधसिंहजी चारण थे और चरणों का क्षत्रियों में एक विशेष स्थान रहा है क्योंकि #चारण हमारे ही भाईबंध होते थे  आपके वंशज नरसिंहगढ़ के पास मंदौरा जागीर में विराजते है जो नरसिंहगढ़ के सोनानवीस ठिकानेदारों में आते है। चरणों ने ही भारत में  #क्षत्रियों_के_गौरवमई_इतिहास को अपनी भाषा में संजो कर रखा जिसे चरणों के समुदाय के अलावा और कोई नही पड़ सकता था आपकी कुलदेवी जी माँ करणी माता जी है जिनके नाम से करणी सेना बनी।
प्रमाण व दस्तावेज :- ठा.सा. बुधसिंहजी चारण द्वारा रचित "महाराजकुमार श्री चैन सिंह जी री वार्ता"



4.  माफी जागीरदार ठिकाना-मुवालिया  
#माफी_जागीरदार_मुवालिया जो रियासत की ऐतिहासिक किताब के कालम नंबर-6 में लिखा है इसका मतलब है की कुंवर साब चैनसिंह जी के साथ युद्ध करते हुए जो-जो ठिकानेदार वीरगति को प्राप्त हुए थे उनमें से कुछ को माफी जागीर कर विशेष सुविधाएं रियासत की ओर से सन 1824 से दी गई थी जो हर आदेश में बदस्तुर जारी रहती थी व बंदोबस्ती आदेश 1827 में भी उनको जारी रखने का आदेश था उनको लगान आदि की माफी दी गई थी मतलब उन्हे लगान नहीं देना होता था साथ ही नोकर,चाकर, हज्जाम आदि स्टेट की तरफ से ही दिए जाते थे इन सभी सेवादरों का वेतन रियासत की ओर से दिया जाता था । कुंवर साब चैनसिंह जी का विवाह मुवालिया ही हुआ था इसीलिए कुंवर साब के ससुराल पक्ष को मिलने वाली सुविधाएं, झाली बाग, मेहताब बाग मुवालिया आदि मुवालिया जागीर को ही सन 1824 से चले जा रहे है
प्रमाण व दस्तावेज :- रियासतकालीन राजकीय बंदोबस्ती आदेश सन १८२७ कलम छटी (कलम-६),  इस बंदोबस्ती आदेश में स्पष्ट लिखा है की कुंवरसाब चैनसिंहजी के समय सन 1824 से चले आ रहे उनके नोकर जाकर, माफ़ी जागीरदार पद जेसे के तेज जारी रहेंगे और झाली बाग मुवालिया का यथावत रहेगा।




5. कुंवरानीसा के छोटे बहन का संबंध राजगढ़ रियासत में।
ठाकुर साहब भारतसिंहजी मुवालिया के छोटे भाई ठाकुर साब नाथसिंहजी तीन साल बाद सन 1827 में ठिकान पीलूखेड़ा जयपुर से राजगढ़ पधारे थे आप दोनो की छोटी बहन एवं  कुंवर साब के ससुरसाब शहीद ठाकुर साब शिवनाथसिंह जी राजावत की छोटी पुत्री एवं कुंवरानीसा नरसिंहगढ़ की छोटी बहन का विवाह राजगढ़ स्टेट के महाराज मोती सिंह जी के साथ हुआ था। इस वैवाहिक संबंध में उनके भाई ठा.सा.नाथसिंहजी राजावत को राजगढ़ स्टेट से सन 1827 में सवांसी जागीर प्रदान की गई थी। 


 कुंवरानीसा नरसिंहगढ़ की छोटी बहन का विवाह कुंवरसाब के वीरगति के 3 साल बाद राजगढ़स्टेट के महाराज मोतीसिंह जी के साथ हुआ था। इस वैवाहिक संबंध में आपके भाई ठा.सा.नाथसिंहजी राजावत को राजगढ़ स्टेट से सन 1827 में सवांसी जागीर प्रदान की गई थी 

 
प्रमाण व दस्तावेज :- 1. राजगढ़ स्टेट की सवासी जागीर सनद। , 2. राजगढ़ गजेड़ियर नोटिफिकेशन। , 3. ऐतिहासिक किताब का विवरण। 
4. इस संदर्भ में एक लेख पत्रकार महोदय ने फेसबुक पर भी डाला था।  Link -  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=452681323531874&id=100063700304961 


राजगढ़ स्टेट के बहुत से जागीरदार कुंवर साब के साथ सिहोर जाना चाहते थे पर स्टेट की अनुमति के बैगर नही जा सके।
गौर करने वाली बात ये है की सिर्फ नरसिंहगढ़ स्टेट के ठिकानेदार व जागीरदार ही कुंवार साब चैनसिंह जी के साथ सिहोर युद्ध में गए थे राजगढ़ स्टेट या अन्य स्टेट से कोई नहीं गया अगर आस-पास कि रियासत के जागीरदार भी उनके साथ चले जाते तो शायद वे शहिद नही होते अपितु उनके अपार साहस और युद्ध वीरता के साथ संख्या बल भी होता तो वे विजयश्री लेकर ही आते। और कुछ लोग तो बीच रास्ते में से ही लोट आए थे। 
राजगढ़ रियासत के बहुत से जागीरदार कुंवर सा के साथ मन ही मन जाना तो चाहते थे पर राजगढ स्टेट के खिलाफ जाते तो जागीर जप्त कर ली जाती थी जैसे विद्रोह करने पर राजगढ स्टेट के बड़े ठिकाने शिलखेडा की जप्त की ओर महाराज साहाब शिलखेड़ा होकम को यहां से ग्वालिया सिंधिया जी के पास जाना पड़ा वे उनके ADC बने थे। 


6. कुंवरसाब के ससुरसाब का जयपुरस्टेट से लिंक

झिलाय Jhilai :- झिलाई को जयपुर स्टेट की छोटी आमेर बोला जाता था और ठाकुर साहब शिवनाथ सिंह जी राजावत झीलाई से नरसिंहगढ़ पधारे थे आप झिलाई के भाईबंध है आप ने जयपुर की जागीर नहीं ली व नरसिंहगढ़ में #ठिकाना_मुवालिया_जागीर लि थी। स्टेट टाइम में जागीरे या तो वैवाहिक संबंध में मिलती थी या वीरता के लिए मिलती थी जैसे 5 घोड़ों की, 11 घोड़ों की।  आपको 11 घोड़ों की जागीर थी। जिसके बारे में क्षत्रिय होना गर्व है इस page की ये Link देखे

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=815480993553251&id=100052740730220&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f   

#कुंवरसा_चैनसिंहजी के ससुरसाब ठा.सा.शिवनाथ सिंह जी राजावत के पूर्वजो जयपुर स्टेट का झिलाई गढ़। 


7. सोना-नविस ठिकानेदार जागीरदार पद।   (आज के कैबिनेट मंत्री से भी बड़ा पद )

 कुंवरसाब के ससुरसाब ठाकुर सा शिवनाथसिंह जी जो झीलाई जयपुरस्टेट से यहां पधारे थे उनको नरसिंहगढ़ स्टेट में जागीर मिली थी जिसको बाद में बदल कर पास में ही मुवालिया जागीर कर सोनानविश ठिकानेदार का पद दिया था जो की आज का कैबिनेट मंत्री से भी ऊंचा  पद था क्योंकि पूरी नरसिंहगढ़ स्टेट में कुल ११ ठिकानेदारों को ही सोनानविश का पद दिया गया था जिसका मतलब महाराज के अलावा ये व्यक्ति ही उनके सामने सोने के कड़े पैरो में व अन्य आभूषण धारण कर सकते थे। आपके बाद आपके बड़े पुत्र ठा.सा.भरतसिंह जी राजावत ठिकाना मुवालिया जागीर की गादी पर विराजे। उस नगर की अधिकतर संख्या किले पर ही रहती थी आप भी स्टेट द्वारा प्रदान हवेलियों में किले पर ही विराजते थे। 
मुवालिया सोनानवीश ठिकानेदार :-  
नरसिंहगढ़ स्टेट के (११) ग्यारह सोनानवीस जागीरदार ये ११ ठिकानेदार जिनका उस समय राज्य में ओहदा आज के कैबिनेट मंत्रियों से भी बड़ा था राज्य के बड़े फैसले इन ११ ठिकानेदारो की अहम भूमिका रहती थी युद्ध की रणनीति हो या स्टेट पर आक्रमण हो तब या विशेष अवसर व पाग दस्तूर, गोदनशीनी आदि के समय ये 11 ठिकानेदार महाराज के साथ रहते थे।
यह लिस्ट श्रीमंत महाराज विक्रम सिंह जी नरसिंहगढ़ की गादी पर महाराज कुंवर भानु प्रकाश सिंह जी की गोदनशिनी के समय की है। List  :-
१.  ठिकाना हिनौती जागीर 
२.  ठिकाना मदोरा जागीर 
३.  ठिकाना रोसला जागीर
४.  ठिकाना झाड़क्या जागीर 
५.  ठिकाना खरेटिया जागीर 
६.  ठिकाना टोडी जागीर
 ७.  ठिकाना पडलिया जागीर 
८.  ठिकाना गोरखपुरा जागीर
९.  ठिकाना मुवालिया जागीर 
१०. ठिकाना  मुंडला जागीर 
११.  ठिकाना कांकरिया जागीर 
प्रमाण व दस्तावेज मुवालिया में है।
चित्र देखे 

8. सबसे बड़ा प्रमाण सन 1824 से आज तक लगभग 200 वर्षो व 7 पीढ़ियों से मुवालिया गादी पर उनके वंशज चले आ रहे है। इस घराने के पूर्वजों का समय पर नरसिंहगढ़ स्टेट में विशेष पद रहा है।
ठिकानों में और राजपूताने में वर्षों से एक परंपरा चली आ रही है जिसे पागदस्तूर या पगड़ी कहते हैं। ठाकुर साहब के स्वर्गवास होने के उपरांत कार्यक्रम के दिन उनके पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र को पाग-दस्तूर में सबसे पहले पाग बंधती है और वही ठिकाने की उस गादी पर रहता है बाकी भाइयों को अन्य ठिकाने दे दिए जाते थे सिर्फ उस स्थिति में के पुत्र पद के योग्य नहीं हो तो छोटे भाई को गादी पर बिठाया जाता था।
यह सब मैंने इसलिए बताया क्योंकि 
.ठा.सा.शिवनाथ सिंह जी के कुंवरसाब के साथ सीहोर में शहीद होने के बाद पागदस्तूर की रस्म हुई जिसमे बड़े पुत्र 
.ठा.सा.भरत सिंह जी राजावत को पाग बंधी एवं आप ही ठिकाने मुवालिया की गादी पर बिराजे और झाली आश्रम भी उन्हीं के नाम किया गया था 
उसके बाद उनकी गादी पर
३.ठा.सा मेहताब सिंह राजावत जी विराजे जो नरसिंहगढ़ स्टेट के दीवान भी बने थे। (चित्र संख्या देखे)
आपके बाद 
४.ठा.सा.रणजीत सिंह जी राजावत ठिकाना मुवालिया की गादी पर बिराजे।(चित्र संख्या देखे)
आपके बाद
५.ठा.सा.माधोसिंह जी राजावत ठिकाना मुवालिया जागीर की गादी पर बिराजे। 
आपके बाद  सन १९१९ में पूर्व जागीरदार 
६.ठा.सा. भीमसिंह जी राजावत ठिकान-मुवालिया जागीर की गादी पर सन १९१९ में बिराजे।  (चित्र संख्या देखे) 
आपके सन १९९५ में देवलोकगमन होने पर पाग दस्तूर की रस्म में 
७.ठा.सा.प्राणपाल सिंह जी राजावत ठिकान-मुवालिया जागीर की गादी पर वर्तमान में विराजमान है झाली बाग लगभग २०० वर्षो और 7 सात पीढ़ियों से कुंवराणीसा राजावतजी के वंशज ठिकाना मुवालिया को ही चला आ रहा है। 
 


कुंवरसा के साथ शहीद ठाकुर सा. शिवनाथ सिंह जी के वंशज मुवालिया जागीर के कुछ पूर्व वंशजों जागीरदारों के लगभग 200 वर्ष पुराने फोटो :-
नरसिंहगढ़ स्टेट के दीवान ठाकुर साहब मेहताब सिंह जी राजावत
 ठिकाना मुवालिया जागीर 











साहित्यकार ठाकुर साहब शंकरसिंह जी राजावत
 ठिकाना मुवालिया जागीर







अन्य राजकीय दस्तावेज एवं प्रमाण : -




भारत के प्रथम वीर शहीद वीर कुँवर चैनसिंह जी नरसिंहगढ़  के बारे में कुछ महत्वपूर्ण लिंक :-

साभार Source : - https://www.narsinghgarh.com/2023/07/chainsinghji-wife-kunwaranisarajawat-ji.html

http://www.narsinghgarh.com/2023/07/kunwarchainsingh-ji-narsinghgarh-sehore.html

https://www.karnisena.com/2017/07/first-freedom-fighter-of-india-chain.html

Details in English Please Click on Blow Link
https://kunwarchainsinghjinarsinghgarhsehore.blogspot.com/2018/07/kunwar-chain-singh-ji-sehore_17.html

Please Like Facebook page
कृपया कुंवर साब के पेज को लाईक जरुर करे। जय गुरुदेव 

https://www.facebook.com/KunwarChenSinghjinarsinghgarh?mibextid=ZbWKwL


प्रमाण व दस्तावेज ठिकाना मुवालिया जागीर में है इतिहास के जानकारों का स्वागत है।  धन्यवाद 

#kunwarchainsinghji #Chainsinghji #history  #कुंवरचैनसिंहजी #शहीद_कुंवर_चैनसिंह_जी_नरसिंहगढ़  #ठिकाना #जागीर #नरसिंहगढ़ #Narsinghgarh #हिस्ट्री #History #Shaheed #मलवा_का_कश्मीर
#नरसिंहगढ़_के_गौरव #narsinghgarhHistory
#ठिकाना_मुवालिया_जागीर
#india #भारत


Tuesday, July 17, 2018

Kunwar Chain Singh ji Narsinghgrah भारतवर्ष के प्रथशहीद कुँवर चैनसिंह जी नरसिंहगढ़ के गोरव...


"नरसिंहगढ़ के गोरव " 

==='' भारतवर्ष के सर्वप्रथम सबसे युवा राजपूत योद्धा शहीद वीर कुँवर चैनसिंह जी'=== 
नरसिंहगढ़ रियासत के वीर सपूत कुँवर चैनसिंह जी ने मात्र २4 वर्ष की उम्र में सन १८५७ की क्रांति से ३३ वर्ष पहले सन 1824 में ही भारत की स्वाधीनता के लिये शंखनाद कर दिया था। 

ऐसा कहा जाता है की युद्ध के दोरान कुँवर चैनसिंह ने अंग्रेजो की अष्टधातु से बनी तोप पर अपनी तलवार से प्रहार किया जिससे तलवार तोप को काटकर उसमे फंस गयी और मोके का फायदा उठाकर तोपची ने उनकी गर्दन पर तलवार का प्रहार कर दिया जिससे उनकी गर्दन रणभूमी में ही गिर गयी और उनका धड उनका घोडा नरसिंहगढ़ लेकर आ गया,  कुँवर चैनसिंह सिंह जी की पत्नी कुवरानीसा  (राजावतजी ठिकाना मुवालिया जागीर ) तक जब यह समाचार पंहुचा तो उन्होंने उसी दिन से अन्न को त्याग दिया एवं उस दिन के बाद से केवल पेड़-पोधो के पत्तो पर फलहार पर ही रहे । उन्होंने नित्य थावरिया स्थित कुवरानीसा के मंदिर पधार भगवान की मूर्तियां जो कुंवरसाब की छवि में बनाई गई थी जीने भगवान को मूछ के साथ देव्यारूप में मान कर पूजन अर्चन कर अपना जीवन व्यतीत किया। 

कुवरानी सा राजावत जी का मंदिर 
 कुंवरानी राजावत जी ने कुँवर चैनसिंह सिंह जी की याद में परशुराम सागर के पास एक मंदिर भी बनवाया जिसे हम  कुंवरानी जी के मंदिर के नाम से जानते है। इस मंदिर की खासियत यह है की इन प्रतिमाओ में भगवान  का स्वरुप मुछों में है अर्थात  कुंवरानीसा राजावतजी भगवान की इन मुछों वाली प्रतिमाओ में कुँवर चैनसिंह सिंह जी का प्रतिबिम्ब देखकर उसी रूप में उनकी आराधना करती थी। इस युद्ध की तैयारी कुँवरचैन सिंह जी ने पहले ही कर ली थी उन्होंने अपने सभी विश्वासपात्र ठिकानेदार ,जागीरदार और साथियो को अपने प्राणो की आहुति देने को तैयार रहने को कहा जो वीर है वे ही साथ चलें जिनके वंशज नहीं थे उन्हें बिच में ही वापस लौटने को कहा जिसके कारण बहुत से ठिकानेदार बिच से ही लोट आये,  कुंवरसाब को अच्छी तरह आभास था की अगर युद्ध हुआ तो हम सब वीरगति को प्राप्त होने वाले है क्योंकि उस समय अंग्रेजों के एक छोटे से कैंप पर जा कर विद्रोह करने की कोई सपने में भी नही सोचता था और  मिलिट्री हेडक्वार्टर पर जाकर विद्रोह करने का साहस कोन कर सकता था?  
ऐसा आपार साहस सिर्फ कुंवर साब चैनसिंह जी में ही था।


कुवरानी सा राजावत जी का मंदिर 
 कुंवरानी राजावत जी  ने कुँवर चैनसिंह सिंह जी की याद में परशुराम सागर के पास एक मंदिर भी बनवाया जिसे हम  कुंवरानी जी के मंदिर के नाम से जानते है। इस मंदिर की खासियत यह है की इन प्रतिमाओ में भगवान  का स्वरुप मुछों में है अर्थात  कुंवरानी  जी भगवान की इन मुछों वाली प्रतिमाओ में  कुँवर चैनसिंह सिंह जी का प्रतिबिम्ब देखकर उसी रूप में उनकी आराधना करती थी। इस युद्ध की तैयारी कुँवर चैन सिंह जी ने पहले ही कर ली थी उन्होंने अपने सभी विश्वासपात्र ठिकानेदार ,जागीरदार और साथियो को अपने प्राणो की आहुति देने को तैयार रहने को कहा जो वीर है वे ही साथ चलें जिनके वंशज नहीं थे उन्हें बिच में ही वापस लौटने को कहा जिसके कारण बहुत से ठिकानेदार बिच से ही लोट आये, क्युकी कुंवर साब को अच्छी तरह आभास था की हम सब वीरगति को प्राप्त होने वाले है

हमारे पूज्यनी कु.सा.चैनसिंहजी का विवाह कहां हुआ था ? भ्रांतिया और सत्य प्रमाणों के साथ Click Here...


 ब्रिटिश काल में अंग्रेजो छावनी सीहोर थी जो की आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 35 km पश्चिम में भोपाल-इंदौर रोड पर स्थित है। अग्रेजो की इस छावनी पर भरपूर सैनिक और गोला बारूद व सशत्र थे। वहां पर  पहुंचने पर अग्रेजो द्वारा युद्ध की चेतावनी और कार्यवाही करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए कुंवर सा ने मंगल जमादार से कहा कि जाओ तुम्हारे साहब लोगों से बोल दो हम उनकी कोई बात नहीं मानेंगे, वो हमें आदेश देने वाले कौन होते हैं हम अपने राज्य 
समाधी स्थल छारबाग नरसिंहगढ़


के स्वतंत्र राजा है और हम युद्ध के लिये तैयार हैं । जमादार द्वारा कु. चैन सिंह से यह विनती करने पर कि मैं अदना सा अंग्रेजी हुकूमत का मुलाजिम आपकी बात साहब लोगों के सामने नहीं बोल 

पाऊंगा, आप अपने किसी विश्वास पात्र को भेजकर अपने निर्णय से अंग्रेज साहबों को अवगत करा दें । इस पर कु.चैन सिंह द्वारा अपने विश्वास पात्र लाला भागीरथ को भेज अपने निर्णय से मेंडाक और जानसन को अवगत करा देने के पश्चात अंग्रेजी फौज द्वार कैम्प पर आक्रमण कर दिया गया । प्रतिउत्तर में कु.चैन सिंह और उनके साथ ससुर साब शिवनाथ सिंह जी राजावत, सभी ठिकानों के जागीरदार व राजपूत सरदार व साथी हिम्मत खाँ और बहादुर खाँ सहित विभिन्न जाति और धर्म के लोगों ने अंग्रेजी फौज का वीरतापूर्वक सामना कर अपने प्राणों की आहूति दे कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला सशस्त्र विद्रोह कर दिया। 


यह थे इस सशस्त्र विद्रोह के शहीद
  • वीर कुँवर सा.कु.चैन सिंह जी ,
  • खुमान सिंह जी (दीवान)
  • कुँवर साब के ससुर शिवनाथ सिंह जी राजावत (झिलाई जयपुर)  ठि.मुआलिया नरसिंहगढ़ स्टेट 
  • अखे सिंहचंद्रावत जी चंद्रावत (ठि.कड़ियाचंद्रावत ) आपकी घोड़ी शव ले कर गांव पहुंची थी और प्राण त्याग दिए थे।
  • हिम्मत खाँ ,बहादुर खाँ 
  • रतन सिंह (राव जी)
  • गोपाल सिंह (राव जी)
  • पठार उजीर खाँ,
  • बख्तावर सिंह
  • गुसाई चिमनगिरि 
  • जमादार पैडियो
  • मोहन सिंह राठौड़ ,
  • रूगनाथ सिंह, 
  • राजावत तरवर सिंह
  • प्रताप सिंह गौड़ ,
  • बाबा सुखराम दास
  • बदन सिंह नायक,
  • लक्ष्मण सिंह, 
  • बखतो नाई
  • ईश्वर सिंह, 
  • मौकम सिंह सगतावत ,
  • फौजदार खलील खाँ
  • हमीर सिंह
  • जमादार सुभान,
  • श्याम सिंह, 
  • बैरो रूस्तम
  • बखतावर सिंह सगतावत (नापनेरा)
  •  चोपदार देवो ,
  • उमेद सिंह सोलंकी,
  • मायाराम बनिया
  • प्यार सिंह सोलंकी ,
  • केशरी सिंह
  • कौक सिंह, 
  • मोती सिंह
  • गज सिंह सींदल ,
  • दईया गुमान सिंह ...इनके सहित 43 के लगभग वीर राजपूत योद्धा शहीद हुए थे इनके अलावा उनके सेवक भी थे। 
  • गागोर राघौगढ़ राजा धारू जी खीची के उत्तराधिकारी गोपाल सिंह एवं जालम सिंह सहित 50 से 60 के लगभग घायल हुऐ थे। 


---------भारत सरकार ने भी माना  शहीद---------

भारत  सरकार ने नरसिंहगढ़ एवं सीहोर दोनों स्थानों पर कुँवर चैन सिंह जी के स्मारक बनवाये है !


भारत शासन द्वारा कुँवर चैन सिंह जी को ८ अगस्त १९८७ को शहीदो की माटी संग्रह कार्यक्रम में सम्मलित किया था !

तीनो वीरो की माटी को दिल्ली शहीद स्मारक ले जाकर राष्ट्रीय शहीद घोषित किया गया !

कुँवर चैन सिंहजी  से जुड़े इतिहास को कक्षा १०वी के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है ! 
(पश्चिम बंगाल के स्कूलो में आज भी पढ़ाया जाता है) 


" गार्ड ऑफ़ ऑनर " 
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015 से सीहोर स्थित कुंवर चैन सिंह की छतरी पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रारम्भ किया है।

प्रत्येक वर्षब २४ जुलाई सरकार की और से कुँवर साब चैन सिंह जी को गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी सीहोर व नरसिंहगढ़ में उनकी समाधी पर दी जाती है। 



। ।  देव रूप में होती है पूजा  । ।
अमर शहीद कुँवर साब चैन सिंह जी को लोग  नरसिंहगढ़  व आस -पास  के  ग्रामीण  क्षेत्र  में देव तुल्य मान कर उनकी पूजा अर्चना करते है  व  शुभ  कार्यो  जैसे  विवाह , जन्म  आदि में उनके  लोक गीत  गाते  है उनकी गादी  लगाई  जाती है व समाधि पर  पूजा आरती होती है। 



"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा"  

...इस लाइन को सिर्फ पढने से मेला नही लगेगा हम सभी को २४ जुलाई के दिन उनकी समाधी पर जाकर उनकी वीरता को याद करना चाहिये,यही सबसे बड़ी श्रधांजलि होगी। 
 जरा सोंचिये आज के समय में इतनी वीरता कोन दिखा सकता है? जो मिलेट्री के बेस केम्प पर ही जाकर हमला बोले दे... जेसा की वीर योद्धा कुँवर चैनसिंह जी ने अग्रेजो के बेस केम्प सीहोर छावनी पर जाकर किया था।

तो आइये  प्रति वर्ष २४ जुलाई को उनको नमन करते है  छारबाग नरसिंहगढ़ व सीहोर स्थित उनकी समाधी पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचे और यह संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये…  Source -  www.narsinghgarh.com   https://www.karnisena.com

हमारे पूज्यनीय श्रद्धेय कुंवरसा चैनसिंहजी के विवाह के संबंध मे इतिहासकारों, पूर्व जागीरदारों के वंशजो को छोड़ कर बहुत कम लोगों को ही जानकारी है आज हर कोई इस बारे में जानना चाहता है और पीछले कुछ वर्षो से कुछ भ्रांतिया भी फैलाई जा रही है और गलत तथ्यों के साथ गलत दावे भी लोगो ने किये है जिनकी सत्यता व प्रमाणिकता आज.... 








समाधी स्थल छारबाग नरसिंहगढ़


कुँवर चेन सिंह जी स्मारक 



सीहोर स्थित समाधी 



कुवरानी सा (राजावत कछावाजी) मंदिर थावरिया नरसिंहगढ़ 






करणी माता मंदिर सभा वर्ष 2011 

वाहन रैली वर्ष २०११



India's First youngest Rajput freedom fighter Kunwar Chain singh of Narsinghgrah State in 1824 before 1857


History of Kunwar Chain Singh ji “Amar Shaheed of Malwa” 

The 1st and youngest ruler in india who Fight against East INDIA COMPANY in 1824 on His (Military station) called Chavni at SEHORE.  Kuwar Chain Singh ji married with Kuwranisa RAJAWAT ji from Thikana-Muvaliya Jageer a Royal Thikana of Narsinghgarh State. Forefathers Blong to Jhilai Jaipur state royal kachhawa rajawat family.
History of Kunwar Chain Singh ji Narsinghgarh State -
  Due to illness of his Father Rawat Sobhag Singhji, Prince Chain Singhji was in charge of the administration of the State.Prince Chain Singh ji was courageous, brave and intelligent.He was a highly self-respecting person.He ruled the State with a firm hand giving justice to one and all evenly.The People of Narsinghgarh State admired him and held him in high respect.Historical evidence says Prince Chain Singhji was
reluctant to acknowledge the supremacy of the East India Company. This irritated the Company and they were waiting to get to his jugular vein. In a planned murder one palace official named Vora (Bora) who was returning from the palace was assassinated.
The Company held Prince Chain Singhji responsible behind the murder and asked him to leave the State and proceed to Banaras. The Prince refused to accept the murder charge and defied the Company. This was considered as rebellion by the East India Company. As a result a battle took place between Prince Chain singhji's forces and military of East India Company in 1824 at Sehore a town about 37 kilometer West of Bhopal. He fought valiantly and died in the battle at the age of 24 years.

Kunwar Chain Singh ji SAMADHI  

His Samadhi is situated near the battlefield.He is considered as “Amar Shaheed of Malwa” and as such recognized officially by the government of Madhya Pradesh. All communities go to his Samadhi and offer prayers and seek his blessings. Kunwar Chain Singh Ji's father in Law Shivnath Singh ji Jhilai Muvaliya Jageer of Narsinghgarh State were killed along with him.  Their tombs are built near the Samadhi of Prince Chain Singh ji at Sehor And chatri at Narsinghgarh Charbagh in Main Market.  Refference According to the Book of "BudhSinghKrat" writer By Shri Budh Singh ji Charan Live at Sehore battle 



Kunwar Chain Singh ji Jayanti 

Every Year Government of Madhya Pradesh healed a Program on 24-july called Shaheed Kunwar Chain Singh ji jayanti Samaroh, where a Julus Starts from his SAMADHI at Char-Bag Narsinghgarh and Sehore Also


Kunwar Chain Singh Sagar DAM


A Beautiful DAM also named to Kunwar Chain Singh SAGAR DAM by Government of M.P.The DAM is 30km from City and Reached By a Road.



Kuwrani ji-Kunwar chain Singh ji's wife 

Kunwar Chain Singh ji married with Kuwranisa Rajawat ji from Thikana Muvaliya jageer a Royal Thikana of Narsinghgarh State just 3km away from city and forefather belongs from royal family Thikana Jhilay Jaipur. After Veergati of Shaheed Kunwar Cahin singh ji his wife Kuwranisa Rajawati ji took a Life time FAST without Food only takes fruits on Tree Leaves and Make a Temple at Parsuram Sagar called “KAWRANI ji MANDIR“ for Pray to GOD.This temple near Narsingh-Dwar or closed to  chamapawat ji Temple Thawriya.


Rani Lakshmi Bai of Jhansi ask for help

Rani Lakshmi Bai of Jhansi had heard about Prince Chain Singhji's rebellious attitude towards the East India Company and the battle he fought with the Company at Sehore in 1824.She decided to approach the Narsinghgarh State for help in the first war of Independence of 1857 against the Company to which the then Ruler of Narsinghgarh agreed.But unfortunately before Narsinghgarh could render any sort of help,the Rani was surrounded by the Company forces at Gwalior and she became a martyr. After the martyrdom of Rani Lakshmi Bai,Tatya Tope her close confidant and main supporter in the first struggle for Indian Independence of 1857 came to Narsinghgarh and was clandestinely kept by the Ruler in the thick forest of Kantora just behind the Fort Palace for quite a long time till he moved to another location to carry out his struggle.
Source:-
   www.karnisena.com   


 


















first martyr of independent india freedom fighter

kunwar chain singh ji narsinghgarh state sehore fight with British camp

Other Source of History and Knowledge  




4. Kunwar Chain singh ji Wiki Pedia in Hindi https://hi.wikipedia.org/wik 





ChainSinghji married Kunwaranisa muwaliya jageer rajawat