News Gallery & Activities




वर्ष - 2011 

  २४ जुलाई २०११  को हो युवा राजपूत सेना नरसिंहगढ़ द्वारा बाइक रैली निकाल कर समाधि पर पुष्प अर्पित किये।

अमर शहीद कुवर चैन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर युवा राजपूत सेना के सदस्यों ने करणी माता मंदिर से शहीद कुँवर चैन सिंह जी की छत्री तक वाहन रैली निकालकर श्रध्दांजलि अर्पित की, साथ ही कलेक्टर के नाम एस.डी.एम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गयी की अमर शहीद की शहादत के दिन एक दिन का स्थानीय शासकीय अवकाश घोषित किया जाये एवं सभी स्कुलो के विद्यार्थियों का कुंवर चैन सिंह जी की रैली में आना अनिवार्य किया जाय । यूथ राजपूत सेना की इस रैली में नरसिंहगढ़ के समस्त राजपूत सरदारों सहित भारी संख्या में आस-पास के ठिकानो के युवा सरदार उपस्थित हुए।





24  जुलाई 2011  रैली के बाद समापन सभा करणी माता मंदिर पर 













24  जुलाई 2011  रैली के बाद समापन सभा करणी माता मंदिर पर 

========================================================================



SDM  मेडम  को ज्ञापन देते हुए राजपूत समाज के सदस्य 















चल समारोह व रथ 2017 
















----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------




वर्ष 2012 

वीर शहीदो की याद में युवा राजपूत सेना नरसिंहगढ़ द्वारा गणेश चौक पर वृक्षरोपण व नीम व रतनजोत के ५००० बीज फेके गए। 














कुंवर साब की गादी छारबाग़ 

No comments:

Post a Comment